राजनांदगांव : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(J) के राजनांदगांव(ग्रामीण) युवा अध्यक्ष नवीन अग्रवाल हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद डोंगरगढ़ के लिए रवाना.. जोगी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन के बाद पहली बार स्वागत रैली के लिए सैकड़ो कार्यकर्त्ता पहुचे रहे है ग्राम राका।
कार्यकर्ताओ की हौसला अफजाई और नवीन की प्रेस कांफ्रेस एवं स्वागत रैली में सामिल होने रायपुर से राजनांदगांव चुनाव प्रभारी ऋचा जोगी,प्रदेश प्रभारी भगत सोनी,युवा नेता मेहुल मारू भी आ रहे है साथ में,स्वागत बाइक रैली के बाद नवीन निवास में होगी प्रेस कांफ्रेंस।।
गौरतलब है कि राजनांदगांव(ग्रामीण) युवा अध्यक्ष नवीन अग्रवाल को कल दोपहर बाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी… और छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजित जोगी बंगले से तुरंत बुलावा के चलते रिहाई के फ़ौरन बाद वह रायपुर के लिए रवाना हो गए थे..