वेलिंग्टनः न्यूजीलैंड ने बुधवार को पहले टी20 में भारत को 80 रन से हरा दिया। वेलिंग्टन में यह पहला टी20 मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन ही बना सकी। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की रनों के मामले में ओवरऑल सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
1st T20I. It's all over! New Zealand win by 80 runs https://t.co/gSsEqtOtkU #NZvInd #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर सेफर्ट ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और ताबड़तोड़ 6 छक्के लगाए और टी20 इंटरनेशनल करियर की पहला पचासा लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए कोलिन मुनरो (34) के साथ 86 रन जोड़े।
Innings Break!
New Zealand post a formidable total of 219/6 for #TeamIndia to chase. #NZvIND pic.twitter.com/i0GvMMba0Z
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
मुनरो को क्रुणाल पंड्या ने शिकार बनाया और विजय शंकर ने उन्हें लपका। उन्होंने 20 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े। सेफर्ट टीम के दूसरे विकेट के तौर पर 134 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन ने 22 गेदों पर 3 छक्कों की बदौलत 34 रन का योगदान दिया। वहीं, रोस टेलर ने 14 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए।
Rohit Sharma calls it right at the toss and elects to bowl first in the 1st T20I #NZvInd pic.twitter.com/ZSomvnsHdV
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए लेकिन 51 रन लुटाए। क्रुणाल ने 37 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
What's your prediction for the game?#TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/qct69CFvto
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019