नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने चार बार यूपी के दौरे पर आएंगे। लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले उनके ये चार दौरे काफी अहम माने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री 11 को मथुरा में, 15 को झांसी, 19 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और 24 फरवरी को गोरखपुर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 को मथुरा अक्षय पात्र संस्था के एक कार्यक्रम में आ रहे हैं। भाजपा का चुनाव अभियान शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुंदेलखण्ड क्षेत्र में एक जनसभा होनी थी। 15 फरवरी को बुंदेलखण्ड के झांसी में डिफेंस कॉरीडोर के एक कार्यक्रम में आकर बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 19 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आकर कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
24 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में गोरखपुर आएंगे। इस दौरान भी वे किसानों की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर में आयोजित किसान मोर्चे के इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारम्भ करेंगे।